Amritsar में हुई बड़ी लूट, लूटेरे दिनदहाड़े 62 लाख रुपये लेकर हुए फरार

अमृतसर के गांव महल बाईपास में बीते दिन 62 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। इस मामले में एसीपी सरबजीत सिंह बाजवा ने कहा कि बख्तावर सिंह शेरगिल, जो गांव घरिंडा का रहने वाला है और खेती और जिम का काम करता है, को गांव महल बाईपास के पास दो गाड़ियों में.

अमृतसर के गांव महल बाईपास में बीते दिन 62 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। इस मामले में एसीपी सरबजीत सिंह बाजवा ने कहा कि बख्तावर सिंह शेरगिल, जो गांव घरिंडा का रहने वाला है और खेती और जिम का काम करता है, को गांव महल बाईपास के पास दो गाड़ियों में सवार लुटेरों ने शिकार बनाया। बख्तावर सिंह शेरगिल बैंक से 62 लाख रुपये निकाल कर ला रहा था कि कुछ अज्ञात लोग दो गाड़ियों में आये और हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह पैसे क्यों निकाले गए। पीड़ित ने बताया कि पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रहे हैं। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े :- सावधान! Sujanpur शहर के वार्ड नंबर 8 में निकल रहे जहरीले सांप

- विज्ञापन -

Latest News