Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Fazilka SSP Manjit Dhesi के पुलिस टीम की बड़ी सफलता, हथियार सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

फाजिल्का पुलिस ने टेररिस्ट मॉड्यूल का पता लगाकर 5 पिस्तौल, 9 मैगजीन और 23 जिंदा कारतूस सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इसकी जानकारी देते हुए फाजिल्का के एसएसपी मंजीत सिंह ढेसी ने बताया कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का पता लगाने में अहम सफलता मिली है। पुलिस ने 10 सितंबर को अंतरराज्यीय नाकाबंदी गुमजाल बैरियर पर चेकिंग के दौरान दो युवक शरणजीत सिंह और विलियम मसीह उर्फ ​​गोली को रोका और उनके पास से 2 पिस्तौल, 3 मैगजीन और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपी सहज प्रीत सिंह उर्फ ​​निरवैर सिंह उर्फ ​​सन्नी व कैलाश खीचन को आरोपी बनाया गया। 27 अक्टूबर को आरोपी सहजप्रीत को फाजिल्का पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से 3 पिस्टल, 6 मैगजीन और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। सहजप्रीत ने पूछताछ में बताया कि वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ काम करता है। जिसका मुखिया हरिंदर सिंह उर्फ ​​रिंदन है, जो फिलहाल पाकिस्तान में रहता है। इसके साथ ही हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पाशिया निवासी गांव पशियाना, जिला अमृतसर (अब अमेरिका), निशान सिंह निवासी गांव जोडिया, गुरदासपुर (अब यूके), जो आईएसआई के साथ मिलकर पंजाब और भारत के अन्य राज्यों में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने कहा कि ये हथियार सीमा से ड्रोन के जरिए पंजाब पहुंचते हैं, इन हथियारों के साथ भारतीय नकली मुद्रा भी भेजी जाती है, जिसका इस्तेमाल विदेशी हथियारों के इस्तेमाल से पंजाब में शांति भंग करने के लिए किया जाता था। इनसे पूछताछ के बाद 6 और आरोपियों को नामजद किया गया है। मामले में अब तक कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

Exit mobile version