अमृतसर : हलका अटारी अमृतसर राम तीर्थ रोड गांव महल गली मंदिर माता रानी वाली में उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। अमृतसर के राम तीर्थ रोड स्थित गांव ढींगरा कॉलोनी के कुछ युवकों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है, जिसके चलते आज सुबह कुछ युवकों ने साजन नाम के युवक के घर पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने मौके से गोलियों के कुछ खोखे भी बरामद किये हैं। पुलिस ने चले हुए खोखों को कब्जे में ले लिया है और युवक साजन के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी शमशेर सिंह का कहना है कि वे घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं और शिकायतकर्ता साजन के बयान ले लिए गए हैं और पुलिस जो भी कानूनी कार्रवाई करेगी वो की जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।