Gurdaspur में कैबिनेट मंत्री Harbhajan Singh ETO ने 66 KV सबस्टेशन का किया शिलान्यास

इस सब स्टेशन से करीब 21 गांवों के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी।

गुरदासपुर (अवतार सिंह) : कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज गुरदासपुर के गांव चक अराइयां में 5 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन 66 केवी सबस्टेशन का शिलान्यास किया। इस सब स्टेशन से करीब 21 गांवों के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। इस मौके पर मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि सरकार पंजाब की जनता के साथ किए गए हर वादे को पूरा कर रही है। इस मौके पर उन्होंने गुरदासपुर से कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा को जवाब देते हुए कहा कि अगर यह प्रोजेक्ट आपका था तो इसे समय पर पूरा क्यों नहीं किया गया और कहा कि अगर पंजाब सरकार लोगों को कोई सुविधा दे रही है तो उन्हें जनता के पक्ष में खड़ा होना चाहिए।

हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि पंजाब सरकार हमेशा लोक हितैषी काम करती रही है और गुरदासपुर के 21 गांवों के लोगों को निर्बाध बिजली मुहैया कराने के लिए 66 केवी सब-स्टेशन की लागत से शुरुआत की गई है। 5 करोड़ रुपए और ये सब स्टेशन 7 महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। इस मौके पर उन्होंने गुरदासपुर विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा को जवाब देते हुए कहा कि गुरदासपुर विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि यह प्रोजेक्ट उन्होंने अपनी सरकार के दौरान लाया था और आम आदमी पार्टी ने इसका शिलान्यास किया था। उन्होंने कहा कि अगर वह यह प्रोजेक्ट लेकर आए थे तो अपने कार्यकाल में ही इस प्रोजेक्ट को पूरा कर जनता को समर्पित कर देते। अगर आम आदमी पार्टी अब जनता के लिए काम कर रही है तो उन्हें ढिलाई बरतने के बजाय जनता का साथ देना चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News