गुरदासपुर(निखिल/ दिनेश) : पासपोर्ट में स्वयं को अविवाहित बताने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि एक महिला रूपिंदर कौर पत्नी सुखजिंदर सिंह निवासी गांव भुंबली ने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका विवाह 22-11-2987 को सुखजिंदर सिंह के साथ हुआ था और उसके दो बच्चे हैं।
महिला ने बताया कि उसका पति 6 वर्षों से घर नहीं आया और उसने अपना पासपोर्ट वर्ष 2016 में बनाते समय विवाहित होते हुए तथा दो बच्चों का पिता होने के बावजूद पासपोर्ट में स्वयं को अविवाहित बताकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने महिला के बयानों पर सुखजिंदर सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया और अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।