चंडीगढ़ : तलवाड़ा में खाली पड़े मकानों का मामल आज हाईकोर्ट पहुंचा। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि, बीबीएमबी के 4700 में से करीब 2000 से ज्यादा मकान खाली पड़े हैं और इन मकानों में पिछले 15-20 साल से किसी को भी किराए पर नहीं दिया गया, जिसकी वजह से यह खंडहर बनते जा रहे हैं और काफी लोग यहां पर नशे करते हैं।
पब्लिक पिटीशन में कहा गया बीबीएमबी का यह कानून है कि अगर उनके पास मकान खाली है तो वह मकान बीबीएमबी के अलावा पंजाब और केंद्र सरकार को दिए जा सकते हैं लेकिन इसके बाद भी अगर मकान बच जाते हैं तो वह मकान किसी प्राइवेट बंदे को भी रहने के लिए दिए जा सकते हैं। लेकिन यह मकान पिछले लंबे समय से किसी को नहीं दिए गए और बीएमबी में रेगुलर भर्ती न होने के कारण यह मकान नहीं मिल पाई। इसकी वजह से सरकार का भी नुकसान हो रहा है और इन मकानों का भी नुकसान हो रहा है। इस मामले पर अब हाईकोर्ट ने जवाब मांगा है जो 18 दिसंबर तक पंजाब सरकार केंद्र सरकार और बीएमबी को देना होगा।