बाल मजदूरी कराने के आरोप में 2 बड़े दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज

पटियाला के कोतवाली थाना पुलिस ने बाल विभाग के सहयोग से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। किला चौक पटियाला स्थित कृष्णा ज्वेलर की दुकान पर छापेमारी की गई, जहां पुलिस को छापेमारी के दौरान 12 साल 6 महीने का नाबालिग बच्चा शिवा मिला। जिससे कृष्णा ज्वैलर का मालिक उमेश कुमार अवैध तरीके से.

पटियाला के कोतवाली थाना पुलिस ने बाल विभाग के सहयोग से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। किला चौक पटियाला स्थित कृष्णा ज्वेलर की दुकान पर छापेमारी की गई, जहां पुलिस को छापेमारी के दौरान 12 साल 6 महीने का नाबालिग बच्चा शिवा मिला। जिससे कृष्णा ज्वैलर का मालिक उमेश कुमार अवैध तरीके से काम लेता था। जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा संख्या 181 बाल श्रम अधिनियम 186 दर्ज किया।

इसके साथ ही किला चौक स्थित राजू चप्पल हाउस पर छापेमारी की गई, जहां से पुलिस को 9 साल और 6 महीने का बच्चा चिराग मिला। जिसके पास बाल श्रम का काम चल रहा था। पुलिस ने राजू चप्पल हाउस के मलिक राजू के खिलाफ भी मुकदमा संख्या 182 बाल श्रम अधिनियम 186 दर्ज किया है। वहीं आरोपी राजू का कहना है कि चिराग के माता-पिता खुद उसे दुकान पर छोड़ते थे, इसमें मेरी कोई गलती नहीं है।

- विज्ञापन -

Latest News