चंडीगढ़: केंद्र की किसानों के साथ मीटिंग ख़त्म हो गई है। केंद्र ने किसानों को 22 फ़रवरी की अगली तारीख़ बैठक के लिए दे दी है। यह मीटिंग करीब पोने तीन घंटे तक चली है। आपको बता दे कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) गैर राजनीतिक की केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ चंडीगढ़ में आज बैठक हुई । इस बैठक में केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रल्हाद जोशी के अलावा केंद्रीय कृषि सचिव देवेश चर्तुवेदी भी शामिल हुए थे। बैठक में हिस्सा लेने के लिए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी आए थे ।