शीतल ग्रुप के चेयरमैन श्री शीतल विज ने सतिन्द्र गाहल्याण को शीतल ग्रुप का नया CEO किया नियुक्त

शीतल ग्रुप के चेयरमैन श्री शीतल विज ने आज सतिन्द्र गाहल्याण को शीतल ग्रुप का नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सी.ई.ओ.) नियुक्त किया है।

जालंधर: शीतल ग्रुप के चेयरमैन श्री शीतल विज ने आज सतिन्द्र गाहल्याण को शीतल ग्रुप का नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सी.ई.ओ.) नियुक्त किया है। हरियाणा के पानीपत के छोटे से शहर से शीतल ग्रुप के सी.ई.ओ. के पद पर नियुक्त होने पर सतिन्द्र गाहल्याण ने जहां श्री शीतल विज का आभार व्यक्त किया, वहीं साथ ही कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य शीतल ग्रुप को और भी बुलंदियों पर लेकर जाना है और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पर पहले से भी मजबूत ब्रांड बनाना है। सतिन्द्र गाहल्याण ने बी-टैक इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन किया है। पानीपत में बैडशीट और ब्लैंकेट्स इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं देने के बाद वह अब शीतल ग्रुप में नियुक्त होने पर काफी उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा कि वह पानीपत की इंडस्ट्री को 8 साल अपनी सेवाएं देने के बाद शीतल ग्रुप से जुड़कर खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सतिन्द्र गाहल्याण ने कहा कि शीतल ग्रुप के चेयरमैन श्री शीतल विज ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है वह उस विश्वास को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा कि शीतल इंडस्ट्री मिंक ब्लैंकेट, सुपर सॉफ्ट ब्लैंकेट, फ्लैनोवार्पनिट फैब्रिक और कारपेट उत्पाद बना रहे हैं। अब वह बैडशीट और कंफर्टर में 3-डी फैब्रिक का इस्तेमाल करेंगे।


वह 3-डी फैब्रिक का इस्तेमाल करके यूनीक डिजाइन लॉन्च करेंगे। सतिन्द्र गाहल्याण ने एक सवाल के जवाब में बताया कि उन्हें 3-डी फैब्रिक और सभी प्रकार के ब्लैंकेट्स में महारत है, जिसका इस्तेमाल वह शीतल ग्रुप में नये प्रोडक्ट्स और नई क्वालिटी के लिए इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने बताया कि वह आने वाले कुछ समय में ब्लैंकेट और बैडशीट में नये डिजाइन और नई क्वालिटी को लॉन्च करने जा रहे हैं। उन्होंने श्री शीतल विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास उन्होंने मुझ पर दिखाया है वह उस विश्वास पर खरा उतरेंगे और निरंतर प्रयासरत रहेंगे तथा कड़ी मेहनत करके बेहतरीन परिणाम प्रस्तुत करेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News