Amazon.in ने शीतल ग्रुप इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरैक्टर सीतेश विज के साथ डबल बैड की हाई क्वालिटी बैडशीट की लांच

अमेजॉन डॉट इन ने चंडीगढ़ में प्रैस्टीज, हैवेल्स, बोरोसिल और नेस्टासिया जैसे टॉप ब्रांड्स के किचन और होम एप्लाएंसिज की मांग में दोहरे अंकों की वृद्धि हासिल करने की घोषणा की है।

चंडीगढ़: अमेजॉन डॉट इन ने चंडीगढ़ में प्रैस्टीज, हैवेल्स, बोरोसिल और नेस्टासिया जैसे टॉप ब्रांड्स के किचन और होम एप्लाएंसिज की मांग में दोहरे अंकों की वृद्धि हासिल करने की घोषणा की है। शहर के ग्राहकों ने स्वस्थ और स्वच्छ किचन प्रोडक्ट्स में भी काफी रु चि दिखाई जिसकी वजह से एयर फ्रायर्स, जूसर, वाटर प्यूरीफायर और अन्य की मांग बहुत ज्यादा बढ़ रही है।

इसके अलावा, इस समय पूरे देश में क्रि केट का खुमार छाया हुआ है, शहर में क्रि केट बैट्स ने सालाना आधार पर दोगुना वृद्धि देखी गई। इतना ही नहीं, पंजाब ने साइकिल और फिटनैस उपकरणों में सालाना आधार पर करीब 40 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की।

लखनऊ में होम एंड किचन एक्सपीरियंस अरेना के पहले संस्करण के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद अमेजॉन डॉट इन ने गुरु वार को चंडीगढ़ में एक दिवसीय कार्यक्र म का आयोजन किया जिसमें फर्नीचर, घरेलू आवश्यक वस्तुएं, किचन एंड एप्लाएंसेस, होम डेकोर एंड लाइिटंग, स्पोर्ट्स एंड फिटनैस, इलैक्ट्रिक व्हीकल, ऑटो एक्सैसरीज, आउटडोर एंड गार्डनिंग आदि कैटेगरी में उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।

अपनी तरह के इस अनूठे प्रदर्शन ने मीडिया और पार्टनर्स को अमेजन इंडिया के नेतृत्व के साथ बातचीत करने और अपने पसंदीदा ब्रांड्स एवं उत्पादों का अनुभव हासिल करने का मौका दिया।


इस अवसर पर केएन श्रीकांत, डायरैक्टर, होम, किचन एंड आउटडोर, अमेजन इंडिया ने कहा कि भारत के सबसे पसंदीदा और भरोसेमंद ऑनलाइन मार्केट प्लेस होने के नाते, पंजाब और चंडीगढ़ में अमेजॉन डॉट इन पर होम एंड किचन कारोबार में तिमाही आधार पर 30 प्रतिशत वृद्धि को देखकर हम काफी रोमांचित हैं।

केएन श्रीकांत, डायरैक्टर, होम, किचन एंड आउटडोर, अमेजन इंडिया ने आज शीतल ग्रुप इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरैक्टर सीतेश विज के साथ डबल बैड की हाई क्वालिटी बैडशीट लांच की। केएन श्रीकांत डायरैक्टर, होम, किचन एंड आउटडोर, अमेजॉन इंडिया से की गई बातचीत के प्रमुख अंश :

सवाल: अमेजॉन पंजाब व चंडीगढ़ के ग्राहकों को किस प्रकार अलग देखता है?
उत्तर: पंजाब और चंडीगढ़ की मार्किट देश के दूसरे राज्यों की तुलना में अमेजॉन डॉट इन के लिए बड़ी अहम है, क्योंकि यहां से बड़ी संख्या में ग्राहक उनके उत्पादों की क्वालिटी एवं रेट को ज्यादा पसंद कर उन्हें खरीदतें है। यहां से बड़ी संख्या में लोग होम, किचन के साथ आउटडोर के उत्पादों को खरीदते हैं। उक्त एरिया के लोग प्रीमियम उत्पादों को खरीदने वाले हैं।

सवाल: पंजाब व चंडीगढ़ में लोगों के दोपहिया ईवी वाहनों को खरीदने का क्या रु झान है?
उत्तर: देश में अब लोग पैट्रोल के वाहनों को छोड़कर ईवी दोपहिया वाहनों को खरीदने का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अमेजॉन डॉट इन पर 8 कंपनियों की ओर से ईवी के दोपहिया वाहनों को उतारा गया है। अमेजॉन के माध्यम से पंजाब में 50 प्रतिशत ग्राहक खरीद कर रहे हैं। यही नहीं एग्रीकल्चर के उत्पादों को भी पंजाब के लोग बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं। इसके अलावा सोलर उत्पादों की भी अमेजॉन पर काफी मांग है।

सवाल: अमेजॉन डॉट इन को ग्राहक उत्पाद खरीदने को क्यों पहल देते हैं?
उत्तर: अमेजॉन पर ग्राहकों को एक नहीं, दर्जनों ब्रांडेड कंपनियों के उत्पादों को खरीदने का ऑप्शन दिया गया है। ग्राहक अपनी पसंद एवं पॉकेट के हिसाब से उच्च क्वालिटी के उत्पादों के मिलने पर अमेजॉन को ज्यादा पसंद करते हैं। देश में 1 दिन में 48 लाख उत्पादों को लोगों के घरों तक डिलीवर किया जाता है।

सवाल: क्या ग्राहकों को अमेजॉन पर क्रैडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कोई छूट मिलती है?
उत्तर: आईसीआईसीआई बैंक के क्रैडिट कार्ड के जरिए की जाने वाली सभी खरीदारी पर अनलिमिटेड 5 प्रतिशत कैशबैक, डील्स और शॉपिंग इवैंट्स के लिए अर्ली और एक्सक्लूसिव एक्सैस भी मिलता है। अमेजन प्राइम, प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक के लिए अनलिमिटेड एक्सैस भी उपलब्ध कराता है।

सवाल : होम, किचन व आउटडोर कैटेगरी में क्या नया उपलब्ध है?
उत्तर : होम एंड किचन एक्सपीरिएंस अरेना को पेश कर हम काफी रोमांचित हैं। पंजाब और चंडीगढ़ में खरीदारी के कुछ रु झानों के अनुसार होम, किचन और आउटडोर्स उत्पादों के लिए मांग बढ़ रही है। एयर फ्रायर्स और मिक्सर ग्राइंडर्स जैसे किचन उत्पादों में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत वृद्धि के साथ पंजाब सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में से एक है। अत्यधिक सर्दी के कारण, रूम हीटर में सालाना आधार पर 100 प्रतिशत की वृद्धि और वॉटर हीटर्स में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। 2023 में करीब 50,000 ग्राहकों ने राज्यभर में अमेजॉन डॉट इन से इंस्टॉलेशन सेवाओं का लाभ उठाया, जो सालाना आधार पर 1.4 गुना वृद्धि को दर्शाता है। ग्राहकों के लिए खरीदारी सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए अमेजॉन डॉट इन ने चंडीगढ़ और लुधियाना में फैन, किचन एंड बाथ एक्सैसरीज, चेयर्स आदि विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ ग्राहक अनुभव उपलब्ध कराने के लिए अपनी इन-हाउस सेवाओं की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में लोग अब माडर्न किचन को अपनाने का चलन दिनोंदिन बढ़ रहा है और अमेजॉन डॉट इन पर हर साल लाखों लोग अपनी पसंद के होम, किचन आइटम को पसंद कर खरीद रहे हैं।

सवाल : अमेजॉन पेंट श्रेणी में क्या नया दे रहा है?
उत्तर : अमेजॉन ने पेंट केटेगरी को ग्राहकों की मांग पर उतारा है और इसमें 10 हजार शेड्स को उतारा है। इसमें ग्राहकों के लिए पेंट कैल्कुलेटर भी है, जिस पर ग्राहक अपनी डिमांड बताकर उतना ही पेंट खरीद कर अपनी बचत कर सकते हैं।

सवाल: क्या अमेजॉन ने ग्राहकों के लिए उपकरणों को फिट करने के लिए कोई इंस्टालेशन सर्विस शुरू की है?
उत्तर: अमेजॉन डॉट इन की उक्त सर्विस को चंडीगढ़ और पंजाब में लांच किया गया है। इस सर्विस का अब तक 50 हजार ग्राहकों ने फायदा उठाया है। इसमें ग्राहकों से काफी किफायती दरों पर इंस्टालेशन चार्ज लिए जाते हैं।

सवाल : क्या अमेजॉन पंजाब के लोकल इंडस्ट्रीज के उत्पादों को प्रोमोट करता है?
उत्तर : अमेजॉन डॉट इन पंजाब की लोकल इंडस्ट्रीज की ओर से तैयार किए जाने वाले उच्च क्वालिटी के फर्नीचर, स्पोर्ट्स उत्पादों को लेकर देश व विदेश में ग्राहकों तक पहुंचा रहा है। आईपीएल में पंजाब में कारीगरों की ओर से तैयार बैट्स की काफी डिमांड रही है।

सवाल : पंजाब की टैक्सटाइल इंडस्ट्रीज के उत्पादों की क्या मांग है?
उत्तर : पंजाब में टैक्साइल इंडस्ट्रीज में आज नई तकनीक पर अच्छे उत्पाद तैयार हो रहे हैं। इसमें शीतल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की ओर से डोर मैट, फुट मैट, मैट, कारपैट,कंबल, चादरों के साथ कई प्रकार के अन्य प्रोडक्ट्स की मांग उसकी क्वालिटी एवं किफायती रेट के कारण देश व विदेश में है।

सवाल : पंजाब में अमेजॉन डॉट इन की किन एरिया में डिमांड है?
उत्तर : पंजाब के टियर 3 और उससे छोटे क्षेत्रों में बनी गहरी पैठ है। 70 प्रतिशत ऑर्डर पंजाब के टियर 3 शहरों, कस्बों और गांवों से प्राप्त हुए। अमेजॉन डॉट इन पर इंडस्ट्रियल सप्लाई और मैडिकल डिवाइसेस की खरीदारी में भरोसा बढ़ रहा है। पूरे पंजाब में, थर्मल प्रिंटर्स, डीप फ्रीजर, सीपीएपी और बाईपैप मशीन में महत्वपूर्ण वृद्धि के जरिए इंडस्ट्रियल सप्लाई और स्पैशियलाइज्ड हैल्थकेयर उत्पादों की खरीदारी में बी2बी ग्राहकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाती है।

सवाल : अमेजॉन डॉट इन ग्राहकों को गर्मियों में क्या सुविधा दे रहा है?
उत्तर : ग्राहक सीमित अवधि के लिए न्यूनतम 7500 रु पए की खरीद पर कूलर पर अतिरिक्त 750 रु पए की छूट प्राप्त कर सकते हैं। अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रैडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने वाले ग्राहकों को अनलिमिटेड 5 प्रतिशत (प्राइम कस्टमर) और 3 प्रतिशत (नॉन-प्राइम मैंबर्स) कैशबैक के साथ आकर्षक पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा, पात्र ग्राहक अमेजन पे लेटर के साथ 60,000 रु पए तक का लाभ उठा सकते हैं। अमेजन बिजनैस कस्टमर्स सभी श्रेणियों में अपनी खरीदारी पर थोक डिस्काउंट के साथ जीएसटी इन-वोएस के साथ 28 प्रतिशत अतिरिक्त बचत कर सकते हैं।

सवाल : स्पोर्ट एवं फिटनैस पर अमेजॉन पर क्या है?
उत्तर : आज के भागदौड़ भरे जीवन में किसी के पास अपनी हैल्थ को फिट रखने के लिए फिटनैस सैंटरों में जाने का समय न होने पर ग्राहक अब घरों में ही अपनी फिटनैस के लिए ऑनलाइन उपकरण मंगवा कर उनका प्रयोग कर रहे हैं। पंजाब में भी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए हैं। घरों में ही कम जगह में फिटनैस उपकरणों को अमेजॉन डॉट इन से मंगवा कर अपनी हैल्थ को बेहतर बना रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News