चंडीगढ़ (मनजाेत) : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर 2 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए चंडीगढ़ प्रशासन से कहा कि चुनाव के लिए 6 फरवरी बहुत लंबा समय है। कल यानी 24 जनवरी को चुनाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दें कि चुनाव कब होंगे। वरना चुनाव की डेट हम तय करेंगे। हाईकोर्ट में अब दोबारा 24 जनवरी को सुनवाई होगी।
बता दें कि यह दोनों याचिका आम आदमी पार्टी के पार्षद और गठबंधन के मेयर प्रत्याशी कुलदीप टीटा की तरफ से दाखिल की गई हैं। आम आदमी पार्टी चाहती है कि चुनाव जल्द कराए जाएं। 19 जनवरी को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान चंडीगढ़ प्रशासन ने 6 फरवरी को चुनाव कराने को लेकर एक नोटिफिकेशन दी थी। इसमें प्रशासन ने बताया कि कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के कारण यह चुनाव टाला गया था।
जिसे दोबारा से 6 फरवरी को कराया जाएगा। 22 जनवरी को शहर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम थे और 26 जनवरी को रिपब्लिक डे होने के कारण सुरक्षा का अलर्ट है। इसलिए प्रशासन अभी यह चुनाव नहीं करा सकता है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से पिछली सुनवाई पर टिप्पणी की गई थी कि 6 फरवरी काफी लंबी तारीख है। इससे पहले चुनाव कराए जाने चाहिए। 6 फरवरी का लंबा समय है। 26 जनवरी के बाद कभी भी चुनाव की तारीख तय कर देनी चाहिए। अब चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से इस पर आज अदालत में अपनी रिपोर्ट दाखिल की हैं।