चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज लुधियाना में दो अहम मुद्दों पर बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लुधियाना के विकास कार्यों और दूसरी ओर एनआरआई की समस्याओं को लेकर अहम बैठक हुई है, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हलवारा एयरपोर्ट का काम 15 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। भवन निर्माण का 96 फीसदी काम पूरा हो जायेगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राहु रोड प्रोजेक्ट पर भी आज से काम शुरू हो जाएगा। वे जनवरी माह में दोबारा आकर प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे।
इस दौरान पंजाब की झांकी पर उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ को झूठ बोलना नहीं आता। उन्होंने कहा कि पंजाब की झांकी पर किसी भी तरह की कोई तस्वीर नहीं लगाई गई है, बल्कि पंजाब की झांकी में पंजाब की संस्कृति, धर्म और विरासत को दिखाया गया है। अन्य राज्यों में भी ऐसा ही किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी झांकी पहले भी नौ बार रद्द हो चुकी है। तब जाखड़ साहब कुछ नहीं बोले, उन्होंने कहा कि अगर जाखड़ साहब यह साबित कर दें कि झांकी पर केजरीवाल या भगवंत मान की तस्वीर थी तो वह राजनीति छोड़ देंगे और अगर वह सही साबित हुए तो जाखड़ साहब को भी पंजाब आना बंद कर देना चाहिए।