विज्ञापन

CM मान ने बोले, प्रताप बाजवा स्पष्ट रूप से बताएं ग्रेनेड कहां हैं, क्या बम फटने का कर रहे है इंतजार

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपनी बयानबाजी से पंजाब के लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। पंजाबियों और पुलिस के हौसले पस्त करने का

- विज्ञापन -

Grenades: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपनी बयानबाजी से पंजाब के लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। पंजाबियों और पुलिस के हौसले पस्त करने का प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा। पंजाब पहले ही 2 दशक तक आतंकवाद का दंश झेल चुका है। सुनाम के छाजली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मान ने सख्त लहजे में कहा कि बाजवा स्पष्ट रूप से बताएं कि ग्रेनेड बम कहां पड़े हैं अन्यथा कानून अपना काम करेगा। क्या वह बम फटने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस पूरी बहादुरी से पंजाब की रक्षा कर रही है। पंजाब एक बार्डर स्टेट है और 532 किलोमीटर इलाका पाकिस्तान की सीमा से लगता है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार साजिशें हो रही हैं। ऐसे में डराने वाले बयानों को सहन नहीं किया जा सकता है।

सीएम ने कहा कि बाजवा, पुलिस को नाकाबिल बता रहे हैं। फिर अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती क्यों करवाई है। उन्होंने कहा कि गिरते भूजल को नियंत्रित करने के लिए खेतों में नाले आदि बनाए जा रहे हैं जिससे सिंचाई के लिए नहरी पानी का उपयोग ज्यादा हो और जमीन से पानी सींचने की जरूरत कम से कम पड़े। इस समस्या पर उनकी नजर लगातार बनी हुई है और हर खेत तक नहरी पानी पहुँचाने की व्यवस्था व्यापक स्तर पर की जा रही है। ‘दैनिक सवेरा’ के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जनरल डायर की परपोती कैरोलिन के बयान (जिसमें उसने शहीदों को लुटेरे बताया था) की आलोचना करते हुए कहा कि 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग के नरसंहार में बलिदान देने वाले देश के महान शहीद थे।

लेकिन 13 अप्रैल 1919 की रात को जनरल डायर को डिनर करवाने वाला मजीठिया परिवार इस बारे में ज्यादा बेहतर बता सकता है। जलियांवाला बाग में खून का कतरा-कतरा बहाने वाले देश की आजादी के महानायक हैं और डायर को रोटी खिलाने वाले जालिम हैं। यह सवाल तो उन्होंने सांसद रहते हुए संसद भवन में भी उठाया था। इस मौके पर वित्त मंत्नी हरपाल चीमा, चेयरमैन महिंदर सिद्धू, गुरमेल सिंह घराचों, जसवीर कुदनी आदि उपस्थित थे।

Latest News