Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कमिश्नरेट पुलिस ने 5 किलो अफीम के साथ 3 महिलाओं सहित 2 प्रवासी ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने बुधवार को बाबा बुड्ढा फ्लाईओवर पर जाल बिछाया, इस सम्बन्ध में स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस पार्टी ने कपूरथला रोड की तरफ से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को आते देखा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि गिरोह के पुरुष सदस्यों ने पुलिस पार्टी को देखकर संदिग्ध हरकतें कीं।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस पार्टी ने उक्त व्यक्तियों की तलाशी लेने पर दोनों व्यक्तियों के पास से 2 किलोग्राम अफीम (1 किलोग्राम प्रति व्यक्ति) बरामद हुई। स्वपन शर्मा ने बताया कि महिलाओं के बैग की तलाशी के दौरान तीन किलोग्राम (एक-एक किलोग्राम) तथा पांचों तस्करों के पास से कुल 5 किलोग्राम अफीम बरामद की गई।

वहीं पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जो झारखंड राज्य के निवासी हैं और उनकी पहचान बब्लू कुमार विश्कर्मा पुत्र केदार मिस्त्री निवासी ग्राम शहीदन पो और पी.एस. के रूप में हुई है। लावालौंग जिला चतरा झारखंड, प्रदीप विश्कर्मा पुत्र स्वर्गीय उपेन्द्र विश्कर्मा निवासी ग्राम शहीदन डाकघर और थाना लावालौंग जिला चतरा झारखंड,

फुलवती देवी ग्राम शहीदन डाकघर और थाना लावालौंग जिला चतरा झारखंड, प्रतिमा देवी निवासी ग्राम पिपरा थाना लेस्लीगंज जिला पलामू झारखंड और आरती देवी निवासी ग्राम शहीदान PO एवं PS लावालौंग जिला चतरा झारखंड। श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि तस्करों के खिलाफ थाना बस्ती बावा खेल जालंधर में मामला नंबर 20 दिनांक 31-01-2024 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि बब्लू कुमार विश्कर्मा भगोड़ा है क्योंकि उसके खिलाफ पहले ही जालंधर में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है, जबकि अन्य चार तस्करों के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

Exit mobile version