जालंधर: अर्बन स्टेट फेज-1 में एक्टिवा सवार दो लुटेरे यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लक्की संधू की पत्नी से मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। लूट के बाद एक्टिवा सवार दोनों बदमाश सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक एक्टिवा पर दो युवक गली में आए। उनमें से एक आदमी उतरकर गली के दूसरे मोड़ पर गया और फिर एक्टिवा में अपने साथी के साथ भाग गया। इसी बीच महिला उन्हें पकड़ने के लिए पीछे से दौड़ी लेकिन लुटेरे भाग निकले थे।
थाना-7 पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इस संबंध में लक्की संधू ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे उनकी पत्नी लॉरेंस संधू और बहन पुष्पिंदर कौर अपनी भतीजी के साथ कार में बाहर से आए। जैसे ही वे कार से उतरकर घर में घुसने लगे तो एक्टिवा पर दो युवक आए।
इनमें से एक युवक ने उसे तेजधार हथियारों से डराया और उसकी साढ़े तीन साल की भतीजी का अपहरण करने की कोशिश की। बच्चे को बचाने के लिए पत्नी ने उसे कसकर पकड़ लिया। इसी दौरान उनका आईफोन गिर गया, लुटेरे उसे लेकर भाग गए।