विजीलैंस द्वारा 10 हज़ार रुपए रिश्वत लेता सिपाही गिरफ़्तार; सब इंस्पेक्टर और पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा सूबे में भृष्टाचार विरुद्ध शुरु की मुहिम के अंतर्गत आज साईबर सैल्ल, पटियाला में तैनात सिपाही कर्मबीर सिंह को 10,000 रुपए रिश्वत लेने के दोष में गिरफ़्तार किया है। इस मामलो में एक सब-इंस्पेक्टर (एस. आई.) और पत्रकार विरूद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। विजीलैंस ब्यूरो ने यह कार्यवाही.

चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा सूबे में भृष्टाचार विरुद्ध शुरु की मुहिम के अंतर्गत आज साईबर सैल्ल, पटियाला में तैनात सिपाही कर्मबीर सिंह को 10,000 रुपए रिश्वत लेने के दोष में गिरफ़्तार किया है। इस मामलो में एक सब-इंस्पेक्टर (एस. आई.) और पत्रकार विरूद्ध भी मामला दर्ज किया गया है।

विजीलैंस ब्यूरो ने यह कार्यवाही प्रदीप सिंह निवासी पटियाला की शिकायत पर की है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए आज यहां विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदीप सिंह ने थाना विजीलैंस ब्यूरो, पटियाला में पहुँच कर शिकायत दर्ज करवाई कि उसका ( प्रदीप) और उसकी पत्नी का आपस में झगड़ा चल रहा है, जिस की जांच साईबर सैल्ल, पटियाला के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह को सौंपी गई थी।

शिकायतकर्ता अनुसार उसकी मुलाकात प्रितपाल सिंह के साथ प्रैस रिपोर्टर एस. एस. मल्होत्रा के द्वारा हुई। एस. आई. प्रितपाल ने उसे कहा कि वह उनके साथ तैनात सिपाही कर्मबीर सिंह के पास पहुँच करके उसको सभी मामलो की जानकारी देे। इसके बाद जब शिकायतकर्ता कर्मबीर सिंह को मिला तो उस ने शिकायतकर्ता के पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने बदले उस से 20 हज़ार रुपए रिश्वत मांगी।

प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगा कर कांस्टेबल कर्मबीर सिंह को सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से रिश्वत के तौर पर 10,000 रुपए की पहली किश्त लेते हुए मौके पर काबू कर लिया।

- विज्ञापन -

Latest News