Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

घरेलू कलेश के चलते दंपति ने की आत्महत्या, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

और तरनतारन के गांव कसेल में तैनात थी। उसकी मनीश कुमार से दूसरी शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों में काफी झगड़ा रहता था। मनीश कोई काम नहीं करता था। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आरती की मां उर्मिला ब्याला और बहन अनुबाला उनके निजी मामले में दखल देते थे जिस कारण पति -पत्नी के बीच झगड़ा होता था।

सोमवार को जब मनीश और आरती घर से बाहर नहीं निकले तो रिश्तेदारों ने दरवाजा खोला तो बैडरूम में दोनों की लाशें पड़ी हुई थी। पंखे के साथ रस्सी लटक रही थी। दोनों पर चोट के निशान भी थे। एडीसीपी सिटी-2 प्रभजोत सिंह विर्क, थाना छेहर्टा के एसएचओ निशान सिंह और जांच टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इस सुसाइड नोट में आरती की बहन अनुबाला और मां उर्मिला ब्याला को मौत का जिम्मेदार बताया गया है। इसके अलावा कमरे की अल्मारी पर भी सुसाइड नोट लिखा है। जिस पर लिखा है कि साड्डी मौत दी जिम्मेदार अनुबाला है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला संदिग्ध है, इसलिए जांच जारी है।

Exit mobile version