कोविड-19: लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते समय मास्क पहनने की अपील

अगर आपको लगातार खांसी, बुखार, सर्दी है तो कोविड जांच कराएं: सिविल सर्जन

एसएएस नगर : देश के कुछ हिस्सों में नए प्रकार के कोविड-19 जेएन1 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। सिविल सर्जन डॉ. महेश कुमार आहूजा और कोविड नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष कुमार ने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते समय मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने जैसे बुनियादी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यदि लगातार खांसी, जुकाम, बुखार आदि हो तो सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और कोविड जांच करानी चाहिए।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी प्रमुख सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में जहां कोविड मरीजों के लिए विशेष वार्ड तैयार किये गये हैं, वहीं कोविड जांच भी लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अस्पताल जाकर मुफ्त में कोविड टेस्ट करा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को नये वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. सरकारी संस्थानों में आवश्यक स्टाफ, पीपीई किट, मास्क और टेस्टिंग किट की पहले से ही पूरी व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को ज्यादा दर्द हो तो वह अस्पताल जाने के बजाय स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 पर भी कॉल कर डॉक्टर से सलाह ले सकता है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि लोगों के सहयोग से कोविड जैसी महामारी पर पहले ही काबू पाया जा चुका है. इसलिए अब भी लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है. लोगों को स्वयं आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए। अनावश्यक रूप से बाजार या अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाना चाहिए। अनावश्यक यात्रा से भी बचना चाहिए। अगर किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाना बहुत जरूरी है तो आपको मास्क जरूर पहनना चाहिए क्योंकि मास्क पहनने से आप इस वायरस से संक्रमित होने से काफी हद तक बच सकते हैं। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि वे कोविड के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाह या अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें। किसी भी जानकारी के सत्यापन के लिए स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन पर संपर्क किया जा सकता है।

- विज्ञापन -

Latest News