मंडी गोबिंदगढ़: देश भगत विश्वविद्यालय में बी.लिब के दूसरे सैमेस्टर के छात्र तरुण शर्मा ने 29 से 31 मार्च तक अमरीका के लास वेगास में आयोजित उत्तरी अमरीका कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। तरुण की यह सफलता कराटे में उसके निरंतर समर्पण भाव को दर्शाती है। तरु ण की इस उपलिब्ध की यात्ना कम प्रेरणादायक नहीं रही है। इस साल की शुरु आत में उसने नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय पैरा कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा गत साल मलेशिया के मेलाका में आयोजित एशियाई पैरा कराटे चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीतकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था। देश भगत विश्वविद्यालय के चांसलर डा. जोरा सिंह, प्रो-चांसलर डा. तजिंदर कौर, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंसेज के डायरैक्टर डा. प्यारे लाल, डायरैक्टर स्पोर्ट्स डा. प्रवीण कुमार के साथ-साथ पूरी खेल समिति और देश भगत यूनिविर्सटी के परिवार ने तरु ण शर्मा को
उसके शानदार प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद दीं।