जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के दिशा-निर्देश पर शहर में खुलेआम सड़कों और आसपास अवैध तरीके से बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की गई। इसी कड़ी में डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अंकुर गुप्ता द्वारा वर्कशॉप चौक के पास एक ढाबे पर छापा मारा गया और मौके पर ही शराब पीने वालों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर दो में मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।