शर्मनाक! डिस्पोजल में मिला नवजात बच्चे का शव

अबोहर (रंजीत) : फाजिल्का की विधानसभा अबोहर के स्थानीय डिस्पोजल में आज सुबह एक नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। डिसपोजल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों और सिटी वन पुलिस को दी, जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से शव को.

अबोहर (रंजीत) : फाजिल्का की विधानसभा अबोहर के स्थानीय डिस्पोजल में आज सुबह एक नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। डिसपोजल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों और सिटी वन पुलिस को दी, जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और जांच पडताल शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार डिस्पोजल के कर्मचारियों ने देखा कि डिस्पोजल के फिल्टर की जाली में एक नवजात बच्चे का शव अटका हुआ था, उन्होनें इसकी सूचना निगम के अधिकारियों को दी। जिनके द्वारा पुलिस को अवगत करवाए जाने पर अबोहर सिटी वन के एएसआई सुखविंदर सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। इधर सूचना मिलते ही नर सेवा नारायण सेवा समिति के बिट्टू नरूला व सोनू ग्रोवर मौके पर पहुंचे और नवजात के शव को बाहर निकाला।
समिति सदस्यों ने बताया कि नवजात बच्चे का शव करीब 1 से दो दिन पुराना है और किसी महिला ने अपना पाप छुपाने के लिए इसे सीवरेज के मेनहाल में धकेल दिया है। उनका मानना है कि इस बच्चे का जन्म किसी न किसी निजी अस्पताल में हुआ है। अगर पुलिस प्रशासन इसकी जांच करवाए तो गुनहगार का पता लगाया जा सकता है। उन्होनें इस घिनौने पाप की कडी निंदा की है।
- विज्ञापन -

Latest News