विज्ञापन

जिला मजिस्ट्रेट Ashika Jain ने नए क्रिकेट स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्र को ‘नो फ्लाइंग जोन’ किया घोषित

सीआरपीसी की धारा 144 के तहत औपचारिक आदेश जारी करते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि आईपीएल मैचों के उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार न्यू क्रिकेट स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।

चंडीगढ़: जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती आशिका जैन ने वहां खेले जाने वाले आईपीएल मैचों के मद्देनजर महाराजा यादविन्द्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर और इसके आसपास के क्षेत्र को 09, 13, 18 और 21 अप्रैल को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है।

इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत औपचारिक आदेश जारी करते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि आईपीएल मैचों के उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार न्यू क्रिकेट स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इन दिनों इस क्षेत्र में किसी भी उड़ने वाली वस्तु के उड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

बता दें, आज इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 23 में मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा।

Latest News