तख्त हरमंदिर साहिब में डॉ. बासू ने किया 500 से अधिक मरीजों के नेत्र का मुफ्त इलाज

इस शिवर में डॉ. बासू ने आंख की अलग-अलग समस्याओं से जूझ रहे 500 से अधिक मरीजों की जांच और उनका नि:शुल्क इलाज किया।

पटना: बिहार की राजधानी पटना में तख्त श्री हरमंदिर साहिब में जानेमाने नेत्र विशेषज्ञ प्रो. डॉ. महेंद्र बासू ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से 500 से अधिक मरीजों के नेत्र की नि:शुल्क जांच और इलाज करने के साथ ही रोगियाें के बीच मुफ्त दवाइयों का भी वितरण किया।

आयुर्वेद क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी जगत फार्मा के संस्थापक और बिना ऑपरेशन के आयुर्वेदिक पद्धित से पिछले 42 साल से मोतियाबिंद का सफल इलाज कर रहे डॉ. बासू के नेत्र चिकित्सा शिवर का आयोजन तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना सिटी के परिसर में किया गया। इस शिवर में डॉ. बासू ने आंख की अलग-अलग समस्याओं से जूझ रहे 500 से अधिक मरीजों की जांच और उनका नि:शुल्क इलाज किया।

- विज्ञापन -

Latest News