अमृतसर : राहुल गांधी के साथ दरबार साहिब गए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के डीन सर्बजोत सिंह बहल को आज अचानक हटा दिया गया है। उनकी जगह फिजिक्स विभाग के डॉ. बिक्रमजीत सिंह बाजवा को नया डीन नियुक्त किया गया है।
बहल राहुल गांधी के हालिया अमृतसर दौरे के दौरान दोनों दिन उनके साथ थे, जब उन्होंने दरबार साहिब का दौरा किया था। ये आदेश आज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर से जारी किये गये।
उधर, यूनिवर्सिटी के वीसी ने कहा कि बहल साहब की व्यस्तता के कारण उनके अनुरोध पर ही ये आदेश जारी किए गए हैं, जबकि संपर्क करने पर बहल ने इसे रूटीन मामला बताया।