अमृतसर : SSOC अमृतसर ने सीमा पार हेरोइन तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 12 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। इस संबंध में डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी, उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति का ड्रग तस्कर रंजीत उर्फ चीता से सीधा संबंध है, जिसे 20 मई को 532 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था और उसका भाई सरवन सिंह भोला अमेरिका से संचालित करता है। इसमें ड्रोन के इस्तेमाल से ड्रग्स को सीमा पार पहुंचाया जाता है।
Big Blow to Trans Border narcotic network: SSOC Amritsar has busted a cross-border heroin smuggling racket and arrested one person and recovered 12 Kg Heroin
Drones were used to transport drugs from #Pakistan 1/2 pic.twitter.com/XaHHI5kQg6
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 23, 2023