जेलों में नशे का कारोबार, हाईकोर्ट ने SSOC के डायरेक्टर जनरल को किया तलब

चंडीगढ़ : एसएसओसी के डायरेक्टर जनरल आर एन टोके आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में तलब किए गए। हाईकोर्ट का कहना है कि एसएसओसी में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, आखिर क्यों गठित किया गया था इसे? जेलों में नशे के कारोबार की जांच में कोताही को लेकर आखिर क्या कर रही है एसएसओसी। जेल से.

चंडीगढ़ : एसएसओसी के डायरेक्टर जनरल आर एन टोके आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में तलब किए गए। हाईकोर्ट का कहना है कि एसएसओसी में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, आखिर क्यों गठित किया गया था इसे? जेलों में नशे के कारोबार की जांच में कोताही को लेकर आखिर क्या कर रही है एसएसओसी। जेल से ड्रग माफिया नशा तस्करी कर रहे है और एसएसओसी सो रही है। जेल स्टाफ और तस्करों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

एसएसओसी नशा तस्करी की आरोपी महिला की जमानत याचिका सुनवाई के लिए पहुंची थी। इस पर हाईकोर्ट ने याचिका का दायरा बढ़ाते हुए जेलों में नशे को लेकर एडीजीपी जेल को तलब किया। जेल में नशा तस्करी करने वाले जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था क्या उनसे जेल अधिकारियों की मिलीभगत को लेकर कोई जानकारी मिली। गोल मोल जवाब मिलने के बाद कोर्ट को बताया गया कि जेल अधिकारियों को लेकर उनसे एक भी सवाल नहीं किया गया।

हाई कोर्ट ने कहा कि जांच करने वाले एआईजी को बर्खास्त क्यों नहीं किया। एक ही फोन से 38 हजार काल आखिर जेल में मोबाइल फोन कैसे पहुंचे आरोपी के पास। इस मामले में सीबीआई और ईडी आज दोपहर को तलब किए गए हैं। कांस्टेबल से लेकर डीजी तक जांच होनी चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News