विज्ञापन

अमृतसर: नशेड़ी पति रोज करता था मारपीट, दुखी होकर तीसरी मंजिल से कूदी पत्नी, दिल दहला देगी CCTV

अमृतसर: नशे ने आज सभी की जिंदगी तबाह कर दी है। कोई नशे में धुत्त होकर अपनी ही जिंदगी खराब कर रहा है तो कोई अपने ही परिवार को मार रहा है। एक ऐसा ही मामला अमृतसर से सामने आया जहां एक पत्नी ने अपने नशेड़ी पति से तंग आकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा.

अमृतसर: नशे ने आज सभी की जिंदगी तबाह कर दी है। कोई नशे में धुत्त होकर अपनी ही जिंदगी खराब कर रहा है तो कोई अपने ही परिवार को मार रहा है। एक ऐसा ही मामला अमृतसर से सामने आया जहां एक पत्नी ने अपने नशेड़ी पति से तंग आकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति नशे का आदी थी और वह रोज नशा कर उसके साथ मारपीट करता था। जिससे दुखी होकर महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। महिला की दोनों टांगे टूट गईं जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसकी एक सीसीटीवी भी सामने आई है।

Latest News