कपूरथला (सिमरनजीत सिंह संधू) : पंजाब पुलिस ने सूबे में विजिल के नाम से एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया है जिसका आज दूसरा दिन है। एसएसपी राजपाल सिंह की निगरानी में शहरी और दिहाती क्षेत्रों में चेकिंग की गई जिसमें आने जाने वाले निजी और सरकारी वाहनों की चेकिंग की गई। इस अभियान के चलते असमाजिक तत्वों और नशा तस्करो पर शिकंजा कसा जा रहा है। साथ ही अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। एसएसपी के अनुसार, इस तरह से ही नशा तस्करी जैसे अपराधों को रोका जा सकता है। वही आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है साथ ही उन्होंने कहा कि कपूरथला में चेकिंग इस लिए भी बढ़ाई गई है ताकि जालंधर के चुनाव भी शांतप्रिय ढंग से हो सके।