Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CRPF कालोनी के 45 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, 25 लाख जुर्माना ठोका

लुधियाना: सीआरपीएफ कालोनी में ‘कुंडी’ डालकर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है। पंजाब स्टेट पावर कार्पाेरेशन लिमिटेड (पावरकॉम) को शिकायत मिली तो अफसरों ने मंगलवार सुबह-सुबह 10 टीमें भेजकर रेड की। टीमों ने सीआरपीएफ कालोनी के एलआईजी फ्लैट्स वाले हिस्से में दबिश दी और 45 से ज्यादा घरों में बिजली चोरी पकड़ी। पावरकॉम अब कुंडी लगाकर बिजली चोरी करने वालों से 25 लाख रुपए जुर्माना वसूलने के साथ-साथ उनके खिलाफ पर्चा दर्ज भी करवाएगा। रेड के दौरान पावरकॉम ने 37 घरों में सीधे बिजली चोरी पकड़ी, जबकि 8 घरों में बिजली का अवैध तरीके से इस्तेमाल पकड़ा। पावरकॉम को कुछ दिन पहले शिकायत मिली थी कि सीआरपीएफ कालोनी में बड़े स्तर पर कुंडी लगाकर बिजली चोरी की जा रही है। सूचना मिलने के बाद पावरकॉम के अफसरों ने कालोनी में रेकी करवाई और उसके बाद मंगलवार सुबह सात बजे से पहले 10 टीमें बनाकर एक साथ रेड की। रेड के लिए पावरकॉम अपने साथ भारी पुलिस बल लेकर भी गई ताकि विरोध करने पर शरारती तत्वों से निपटा जा सके।

रेड की अगुवाई एक्सईएन अमनदीप सिंह ने की। पावरकॉम इंफोर्समेंट विंग की टीमों ने जब रेड की तो कुछ घरों में मीटर से बिजली सप्लाई को बाईपास किया गया था, जबकि ज्यादातर लोगों ने गली में बाहर खुले जोड़ों या मेन तारों से बिजली सप्लाई को जोड़ा था। पावरकॉम इंफोर्समैंट विंग की टीमों ने चोरी वाले घरों का लोड असैसमैंट किया, जिसके हिसाब से उन पर 25 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। रेड के दौरान पहले लोगों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन भारी संख्या में पुलिस तैनात होने की वजह से अफसर अपनी कार्रवाई में जुटे रहे। पावरकॉम के अफसरों का कहना है कि टीमों ने रूटीन चैकअप के लिए रेड की थी। रेड में बड़ी संख्या में बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। इंफोर्समैंट विंग के एसई बलजिंदर सिंह संधू ने बताया कि रेड में जिन-जिन खपतकारों के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि बुधवार तक जुर्माने का फाइनल असैसमैंट कर दिया जाएगा उसके बाद पर्चा दर्ज करवाया जाएगा।

Exit mobile version