विज्ञापन

Zirakpur में पुलिस कस्टडी से भाग रहे गैंगस्टर Jassa Happowal और AGTF के बीच मुठभेड़

मोहाली : पंजाब के जीरकपुर में बुधवार सुबह एजीटीएफ (AGTF) और गैंगस्टर करणजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है।यह मुठभेड़ जीरकपुर के पीर मुछल्ला में हुई। पुलिस उसे इरादा कत्ल के केस में पिस्टल बरामद करवाने के लिए ले जा रही थी लेकिन वह कस्टडी से भागने लगा।.

मोहाली : पंजाब के जीरकपुर में बुधवार सुबह एजीटीएफ (AGTF) और गैंगस्टर करणजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है।यह मुठभेड़ जीरकपुर के पीर मुछल्ला में हुई। पुलिस उसे इरादा कत्ल के केस में पिस्टल बरामद करवाने के लिए ले जा रही थी लेकिन वह कस्टडी से भागने लगा। पुलिस ने पहले हवा में गोली चलाई लेकिन जब वह नहीं रुका तो उसके पैर में गोली मार दी। जख्मी हालत में उसे पकड़ लिया गया है, लेकिन वह जिंदा है या मर चुका है, इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार उसे 6 गोलियां लगने की सूचना है।

आपको बता दें कि इस मुठभेड़ में एक पुलिस मुलाजिम भी जख्मी हो गया है। एजीटीएफ के अधिकारी संदीप गोयल ने बताया कि नवांशहर का रहने वाला जस्सा हप्पोवाल गैंगस्टर हरविंदर रिंदा और सोनू खत्री का करीबी है। संदीप गोयल ने बताया कि जुलाई में इसने एक व्यक्ति पर हमला किया था। व्यक्ति को शक था कि दूसरे के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं। उसने सोनू खत्री से संपर्क किया। जिसके बाद सोनू खत्री के कहने पर जस्सा हप्पोवाल ने उक्त व्यक्ति पर हमला करवाया। इसे प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। अक्टूबर में 3 दिन में इसने 3 मर्डर किए थे।

नवंबर में किया गया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि गैंगस्टर करणजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल को 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसके कब्जे से .30 बोर और .32 बोर के दो पिस्तौल, दो मैगजीन और 10 कारतूस भी बरामद किए थे। इसके अलावा काले रंग की मोटरसाइकिल बिना पंजीकरण नंबर प्लेट के जब्त की गई थी।इस दौरान उसने पूछताछ में छह हत्या के मामलों और हत्या के प्रयास, कार-जैकिंग और वेस्टर्न यूनियनों को लूटने से संबंधित अन्य आपराधिक मामलों में शामिल होने की बात कबूली थी।

Latest News