विज्ञापन

पहली वर्षगांठ पर किसान नेता Baldev Singh की बिगड़ी तबीयत, पटियाला अस्पताल में हुई भर्ती

13 मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन 2.0 की आज पहली वर्षगांठ है।

- विज्ञापन -

पंजाब डेस्क: फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन 2.0 की आज पहली वर्षगांठ है।

किसान नेता की बिगड़ी तबियत:

खनौरी मोर्चा के दौरान पर किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। इसके बाद उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया।

करीब 20 दिन पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। लेकिन इसके बाद अस्पताल से इलाज मिलने के बाद वे लगातार मोर्चे पर डटे रहे। इसी बीच सड़क हादसे में घायल हुए किसान चरणजीत सिंह काला की पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बता दें कि शंभू और खनौरी मोर्चा के एकता प्रस्ताव पर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित बैठक आज चंडीगढ़ में शुरू हो गई है। बैठक में शामिल होने के लिए शंभू मोर्चा के नेता पहुंच गए हैं। लेकिन खनौरी मोर्चा के किसान नेताओं ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने किसानों की महापंचायत का हवाला दिया है।

Latest News