किसान संगठनों और लोगों ने साइन बोर्ड को उखाड़ पीडब्ल्यूडी के खिलाफ की नारेबाजी

गत दिवस भदौड़ बरनाला बाजाखाना रोड पर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से लगाए साइन बोर्ड से कार टकराने से दंपति गंभीर रूप

बरनाला/भदौड़: गत दिवस भदौड़ बरनाला बाजाखाना रोड पर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से लगाए साइन बोर्ड से कार टकराने से दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें महिला ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद गुस्से में आए किसान संगठनों व लोगों ने पीडब्ल्यूडी द्वारा लगाए साइन बोर्ड को उखाड़कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। जानकारी अनुसार गत दिवस भदौड़ बरनाला बाजाखाना रोड पर साइन बोर्ड में स्विफट कार टकरा गई थी। इस दौरान कार सवार एक पुरुष व महिला घायल हो गई थी। जिनको लोगों ने एंबुलैंस की मदद से सिविल अस्पताल बरनाला में दाखिल करवाया था।

जिसके बाद गाड़ी चालक निरभै सिंह वासी भगता भाईका के साथ बैठी परिवारिक मैंबर सुखदेव कौर ऊर्फ सुक्खी की मौत हो गई थी। नगर कौंसिल के अध्यक्ष मनीष कुमार गर्ग ने कहा कि नगर कौंसिल भदौड़ द्वारा लिखती रूप में पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखकर इस बोर्ड को हटाने की मांग की थी परंतु विभाग ने कोई कार्यवाई नहीं की। इस दुर्घटना के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जिम्मेदार है। जब पीडब्ल्यूडी के जेई संदीप पाल सिंह से फोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं किया।

इस संबंधी पीडब्ल्यूडी के एसडीओ कंवरदीप सिंह भुल्लर ने कहा कि हमें उच्च अधिकारियों द्वारा इस बोर्ड को हटाने के लिए कोई निर्देश नहीं प्राप्त हुए, क्योंकि कानूनी प्रक्रिया के बाद ही इस बोर्ड को हटाया जा सकता था। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन दविन्द्रपाल सिंह मान से ने कहा कि वह छुटटी पर था, पंजाब से बाहर होने के चलते इस बारे कुछ नहीं बता सकता। इस अवसर पर समूह किसान संगठनों के मैंबरों के अलावा मास्टर गुरमेल सिंह भुटाल, पूर्व सरपंच बलविन्द्र सिंह पप्पी, जगतार सिंह, ¨बदर सिंह, गुरचरण सिंह, नगर कौसिंल के पूर्व अध्यक्ष नाहर सिंह औलख, दीपा सिंह गिल्ल, साहिब सिंह गिल्ल, तारी डैंटर, कौर सिंह, मेवा सिंह व अन्य हाजिर थे।

- विज्ञापन -

Latest News