फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने धार्मिक स्थलों से बाइक चोरी करने वाले किए काबू

थाना फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में पहले से एक गिरफ्तार आरोपी

फतेहगढ़ साहिब: थाना फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में पहले से एक गिरफ्तार आरोपी की पूछताछ दौरान तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी राकेश यादव ने बताया कि गिरोह के तार रोपड़ जेल से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने कबाड़ी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के 7 व्हीकल बरामद किए। गिरोह के दो सदस्यों को रोपड़ जेल से प्रोड्क्शन वारंट पर लाकर उनकी निशानदेही पर चोरी के 4 मोटरसाइकिल बरामद किए गए।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरिंदर सिंह निवासी गंढुआं, अजय कुमार व सुमित भारद्वाज निवासी अमन कालोनी सरहिंद मंडी और तरसेम सिंह निवासी कपूरगढ़ के तौर पर हुई। यह गिरोह गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, आम खास बाग समेत अन्य धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर चोरियां करते थे। पुलिस ने पहले सुरिंदर सिंह को गिरफ्तार कर उससे चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इसके बाद सुरिंदर सिंह ने चोरी के केस में रोपड़ जेल में बंद अजय कुमार और सुमित का नाम लिया। दोनों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया तो उनकी निशानदेही पर चोरी के 4 मोटरसाइकिल बरामद किए गए।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे कपूरगढ़ के कबाड़ी तरसेम सिंह को सामान बेचते थे। जिसके बाद तरसेम को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 1 एक्टिवा और 1 छोटा हाथी व्हीकल बरामद किया गया। पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है तथा अदालत से पुलिस रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक चोरी के 5 मोटर साइकिल, एक एक्टिवा तथा एक छोटा हाथी बरामद कर लिया है तथा अभी और रिक्वरी होने की उम्मीद है।

- विज्ञापन -

Latest News