कुत्ते को मारने वाले Husband- Wife पर FIR दर्ज, घायल बेजुबान अभी भी Hospital में दाखिल

लुधियाना: कार की तिरपाल फाड़ने पर बेजुबान को बरछा मारने वाले आरोपी पर थाना पीएयू ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पर प्रिवैंशन ऑफ क्रूएल टू एनिमल एक्ट और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी हरभजन सिंह के साथ उसकी पत्नी को नामजद किया है।.

लुधियाना: कार की तिरपाल फाड़ने पर बेजुबान को बरछा मारने वाले आरोपी पर थाना पीएयू ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पर प्रिवैंशन ऑफ क्रूएल टू एनिमल एक्ट और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी हरभजन सिंह के साथ उसकी पत्नी को नामजद किया है। हालांकि अभी इस मामले में दंपति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर, दूसरी तरफ घायल बेजुबान अभी भी वैटर्नरी अस्पताल में दाखिल है।

कुत्ते का इलाज कर रहे डॉक्टर जसप्रीत मौझ का कहना है कि अब कुत्ते की हालत में काफी सुधार है। मंगलवार को उसने खाना पीना भी शुरू कर दिया। बता दें कि 7 जनवरी को दशमेश कालोनी के रहने वाले हरभजन सिंह ने कार की तिरपाल फाड़ने पर पहले कुत्ते को डंडे से पीटा और फिर उस पर बरछे से वार कर गंभीर घायल कर दिया। पीपल फॉर एनिमल संस्था के प्रधान मनी सिंह को किसी ने इस बारे में बताया, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल बेजुबान को अस्पताल दाखिल करवाया। बरछे के इस बार से कुत्ते का एक फेफड़ा फट गया था।

शिकायत वापस लेने के लिए डाला गया दबाव, खुद को अकाली नेता बताने वाले ने थाने में दी धमकिया
इस सारे मामले की पैरवी करने वाले शिकायतकर्ता एवं पीपल फॉर एनिमल संस्था के प्रधान मनी सिंह ने बताया आरोपियों पर कार्रवाई के लिए उन लोगो को काफी दिक्कत आई। उन्होंने बताया कि थाने में ही उन पर यह शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाला गया। यही नहीं खुद को अकाली नेता बताने वाले व्यक्ति ने उन्हें धमकियां भी दीं लेकिन वह आरोपी पर कार्रवाई के लिए अडिग थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक अब कुत्ते की हालत में काफी सुधार है।

- विज्ञापन -

Latest News