नरोट मैहरा: पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे पर स्थित सरना अड्डे के निकट एक ढाबे पर गत दिन हुए गोलीकांड में थाना सदर की पुलिस ने 4 आरोपियों को काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विशाल चौधरी पुत्र सुखदेव सिंह, प्रिंस उर्फ डोडी पुत्र बलबीर सिंह निवासी ऊच्ची पुली, मनोज कुमार उर्फ गोपी पुत्र सतीश कुमार निवासी दौलतपुर ढाकी, अंशू उर्फ चंदन पुत्र बब्बू राम निवासी कच्चे क्वार्टर के रूप में हुई है।
थाना सदर के प्रभारी मनजीत सिंह के मुताबिक शिकायतकर्ता राहुल कुमार उर्फ शालू निवासी कच्चे क्वार्टर के ब्यानों पर मुकदमा नंबर. 38 तिथि 30 मार्च 2024 धारा 307, 148, 149, 506 आईपीसी, 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत 11 ज्ञात और 10 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस को शिकायत दर्ज करवाने वाले राहुल ने बताया कि 30 मार्च दोपहर 12 बजे के करीब सरना अड्डे के निकट बाशी के ढाबे पर खाने के लिए रूके थे, तभी ढाबे पर करीब 21 लोगों हथियारों के साथ आ गए और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 5 लोगों को घायल कर दिया। जिसमें तीन को गोलियां लगी और दो पर दातरों से हमला किया। ऐसे में हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गुप्त सूचना पर चार आरोपियों को काबू कर कोर्ट में पेश करते हुए 3 दिन का रिमांड हासिल किया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से फरार लोगों का पता लगा रही है।