डबल कमाई का लालच देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

मोहाली : चिटफंड कंपनी के जरिए पैसे दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का मोहाली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। ये गरीब लोगों को कम समय में पैसा दोगुना करने का लालच देकर उनको लूटते थे। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 5 आरोपियों की.

मोहाली : चिटफंड कंपनी के जरिए पैसे दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का मोहाली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। ये गरीब लोगों को कम समय में पैसा दोगुना करने का लालच देकर उनको लूटते थे। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 5 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

पढ़ें बड़ी खबरें : इस मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, फिल्म का विवाद पहुंचा हाई कोर्ट

एसएसपी संदीप गर्ग ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ये आरोपी लोगों को फोन पर बड़े-बड़े सपने दिखाकर उनसे पैसे ऐंठकर ठगी करते थे। उन्होंने वर्ष 2019 में KORVIO COIN नाम से एक स्कीम शुरू की, जिसमें भोले-भाले लोगों को कम समय में पैसा दोगुना करने, कमीशन देने और अधिक सदस्यों को जोड़ने का लालच देकर ठगा जाता था। इन्होंने करीब 30 से 50 हजार लोगों से 198 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। उन्होंने साल 2021 में DGT Coin के नाम से, साल 2022 में Hypenext Coin के नाम से और साल 2023 में 4 ग्लोबल स्कीम के नाम से स्कीम शुरू की। मामले की जांच के दौरान और भी अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

पढ़ें बड़ी खबरें : PKL ऑक्शन: सबसे महंगा बिका यह खिलाडी, तेलुगु टाइटंस ने लगाई 2.60 करोड़ की बोली

मामले का मुख्य आरोपी इस चिटफंड कंपनी को चलाने वाला सुभाष शर्मा है, जो इस घोटाले का मास्टरमाइंड है और फिलहाल विदेश में है। उसकी 6 संपत्तियों का पता चल चुका है, जिनकी जांच के बाद जब्त करने की आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम शाम शर्मा, सुनील कुमार और अश्वनी कुमार है। इनके कब्जे से मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, विभिन्न बैंक खातों की चेक बुक/बैंक रिकॉर्ड, एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।

- विज्ञापन -

Latest News