लुधियाना : मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 1 नवंबर को बुलाई गई डिबेट की जगह बदल दी गई है। यह डिबेट पहले टैगोर थिएटर चंडीगढ़ में होनी थी लेकिन सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार अब लुधियाना के पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) में होगी। पंजाब सरकार ने PAU में डॉ मनमोहन सिंह ऑडिटोरियम बुक करवा लिया है।