विज्ञापन

कीर्तन सुनने गई दादी साथ हुई लूट, कान से बालियां झपट फरार हुए एक्टिवा सवार लुटेरे

घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। हालांकि बालियां नकली थीं तो महिला ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

जालंधर: कीर्तन सुनने जा रही दादी के साथ लूट की वारदात सामने आई है। मामला जीटीबी नगर से सटी कॉलोनी गुरु गोबिंद सिंह नगर का है। जहाँ शुक्रवार शाम 4:49 मिनट पर दो एक्टिवा सवार लुटेरों ने गली से गुजर रही महिला के कान की बालियां झपटीं और मौके से फरार हो गए। घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। हालांकि बालियां नकली थीं तो महिला ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

घटना के कारण इलाके में दहशत का माहौल बन गया। जब सीसीटीवी गुरु गोबिंद सिंह नगर और जीटीबी नगर के सोशल मीडिया ग्रुपों में आईं तो लोगों का पुलिस प्रशासन प्रति गुस्सा फूट गया। इलाके के लोगों ने घटना को लेकर चिंता जताई, क्योंकि जिस कॉलोनी में घटना हुई है, वो शहर की पॉश कॉलोनियों मे गिनी जाती है।

महिला के कान से बाली लूटते हुए एक्टिवा सवार लुटेरे मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग महिला अपनी पोटिया के साथ कीर्तन सुनने जा रही थी। तभी एक्टिवा सवार एक व्यक्ति आगे चल जाता है और उसका साथी पीछे से महिला के कान से बाली लौटकर साथी के साथ एक्टिवा पर बैठकर फरार हो जाता है। गनीमत रही की बलिया नकली थी और वारदात के समय महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

Latest News