हैल्थ डायरैक्टर ने किया सिविल अस्पताल का दौरा, मौके पर मिली कई खामियां

पंजाब सेहत निगम के डायरैक्टर डा. अनील गोयल ने सोमवार को अचानक सिविल अस्पताल बठिंडा का दौरा किया।

बठिंडा: पंजाब सेहत निगम के डायरैक्टर डा. अनील गोयल ने सोमवार को अचानक सिविल अस्पताल बठिंडा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में तैनात स्टाफ व तकनीकि टीम से कई सवाल किए वही उनसे मशीन व उपकरण संबंधी तकनीकि सवाल किए लेकिन अधिकतर कर्मी इस परीक्षा में फेल साबित हुए। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से स्टाफ को तकनीकि पक्ष से मजबूत करने के लिए ध्यान देने व इस संबंध में वर्कशाप लगाकर उन्हें जानकारी देने के लिए हिदायत दी।

डा. अनिल गोयल ने अस्पताल के अलग अलग विभागों में जाकर जांच की तो वहां प्रबंध व्यवस्था के साथ सफाई व्यवस्था में काफी कमियां मिली जिसे लेकर उन्होंने जहां विभाग प्रमुखों से अपनी नाराजगी जताई वही इसमें सुधार लाने के लिए कहा। व्याप्त कमियों में सिविल सर्जन दफ्तर में ही स्टाफ कम मिला वही शौचालयों में सफाई व्यवस्था तो थी लेकिम मरीजों के हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था नहीं थी। उन्होंने अस्पताल में पहुंचे मरीजों से भी सवाल किए व यहां दी जा रही सुविधा के बारे में जानकारी हासिल की। जांच के दौरान अस्पताल में मरीजों की जानकारी के लिए रेट लिस्ट न लगी होने पर भी अधिकारियों से नाराजगी जताई।

अस्पताल में अिग्नशामक यंत्न तो लगे थे लेकिन इनमे अधिकतर बंद थे या फिर उन्हें चलाने के लिए किसी स्टाफ के बाद जानकारी नहीं थी। डायरेक्टर ने बताया कि वह राज्य के सभी अस्पतालों की जांच कर रहे हैं।जिस दौरान कमियों को देखकर उनको हल किया जा रहा है। वहीं अस्पताल में पाई गई कमियों को लेकर कहा कि हर जगह पर कोई न कोई कमी रह जाती है, जिनको दूर कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में जांच के दौरान कमियों के साथ अच्छी बात यह है कि सिविल अस्पताल में सुबह से ही सैकड़ों मरीज पहुंच रहे हैं व हर विभाग में लोगों की भीड़ है। इससे साबित होता है कि लोगों का सिविल अस्पतालों के प्रति विश्वास बढा है व अस्पताल में तैनात हर डाक्टर ओवरबीजी है। सरकार अस्पतालों में व्याप्त कमियों को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है व सुविधाओं में भी बढ़ोतरी कर रही है। उनके साथ सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों व एसएमओ डा. सतीश जिंदल भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन -

Latest News