गर्मी फिर से दिखाएगी अपना प्रचंड प्रकोप…मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट किया जारी, इतने दिनों तक ऐसे ही रहेंगे हालात

वहीं, मौसम विभाग ने आज 23 जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है, जिसमें 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 6 में येलो अलर्ट है।

जालंधर : पंजाब के सभी 23 जिलों का तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। फाजिल्का के अबोहर में सबसे ज्यादा 47.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग ने आज 23 जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है, जिसमें 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 6 में येलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो 17 जून तक लोगों को हीट वेव और गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है।

वहीं, राज्य में धान का सीजन शुरू होने से बिजली की खपत बढ़ गई है। बता दें कि गुरुवार को बिजली की अधिकतम मांग 15,379 मेगावाट के स्तर को छू गई, जो इस सीजन में अब तक की सबसे ज्यादा है। विभाग ने लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी है।

इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट

आज पंजाब के 17 जिलों में भीषण गर्मी पड़ेगी। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, मनसा, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, पटियाला, एसएएस नगर और मलेरकोटला जिले शामिल हैं। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। साथ ही होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर में येलो अलर्ट रहेगा।

- विज्ञापन -

Latest News