चंडीगढ़ नगर निगम की होने वाली सदन की बैठक टली, 30 को होने की संभावना

बैठक में 52वें रोज फेस्टिवल के खर्च और अन्य मुद्दों सहित मुख्य रूप से चार एजेंडों पर चर्चा होनी थी।

चंडीगढ़ नगर निगम की होने वाली सदन की बैठक आज ताल दी गई है। वहीं अब इस बैठक के 30 को होने की संभावना जताई जा रही है। बैठक में मुख्य रूप से चार एजेंडों पर चर्चा होनी थी, जिसमें 52वें रोज फेस्टिवल के खर्च और अन्य मुद्दे शामिल हैं। नगर निगम की ओर से जारी आदेश में बैठक को टालने के पीछे प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया गया है। जारी आदेश में बैठक के लिए अगली तारीफ की घोषणा नहीं की गई है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि बैठक 30 दिसंबर को हो सकती है।

जानकारों का कहना है की नगर निगम की आयुक्त अगले कुछ दिनों के लिए शहर में नहीं हैं, जिसकी वजह से बैठक टाली गई है, उनके आने के बाद 30 को बैठक हो सकती है। अगर 30 दिसंबर को बैठक नहीं हुई तो यह जनवरी माह में भी जा सकती है।

- विज्ञापन -

Latest News