जालंधर: महानगर में लूटपाट की वारदातें लगातार बढ़ रही है। वही गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा की व्यवस्था बढ़ाई गई है, लेकिन इसके बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे। लम्मा पिंड चौक के निकट स्थित विजय गैस एजेंसी के गोदाम में लूट की वारदात हुई है। बताया जा रहा है।हथियारबंद लुटेरो ने गैस एजेंसी के गोदाम से 2 लाख नकद लूट कर फरार हुए हैं। गैस एजेंसी के मैनेजर राहुल ने पुलिस को बताया कि आज दिन दिहाड़े तीन हथियारबंद लुटेरे गैस एजेंसी के गोदाम में घुसे लुटेरों ने वर्कर को गन प्वाइंट पर ले कर जान से मार डालने की धमकी दी और 2 लाख नकद लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। पुलिस द्वारा घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक करवाए जा रहे हैं।