पंजाब में होगा उद्योगों का विस्तार, सरकार करेगी मदद: भुल्लर

अमृतसर: पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत तथा परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सोमवार को उद्योगपतियों से आहवान किया है कि वह पंजाब में अपने उद्योगों का विस्तार करें पंजाब सरकार उनकी हर संभव मदद करने के लिए वचनबद्ध है। भुल्लर अमृतसर में चल रहे 17वें पाईटैक्स के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि.

अमृतसर: पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत तथा परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सोमवार को उद्योगपतियों से आहवान किया है कि वह पंजाब में अपने उद्योगों का विस्तार करें पंजाब सरकार उनकी हर संभव मदद करने के लिए वचनबद्ध है।

भुल्लर अमृतसर में चल रहे 17वें पाईटैक्स के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर देश-विदेश से आए हुए कारोबारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में पहली बार ऐसी सरकार बनी है जिसने आम आदमी की मांग के अनुसार अपनी नीतियां बनाई हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के विकास में उद्योगों व उद्योगपतियों की भूमिका अहम है। पंजाब में उद्योगपतियों को सस्ती बिजली मुहैया करवाने के अलावा उनकी मांग के अनुसार औद्योगिक नीति में बदलाव किया गया है।

भुल्लर ने पाईटैक्स के आयोजन पर पीएचडी चैंबर को बधाई देते हुए कहा कि यह मेला अब न केवल सीमावर्ती जिलों की बल्कि पूरे पंजाब की शान बन चुका है। इससे कुछ समय के लिए ही सही लेकिन हजारों लोगों को रोजगार मिलता है पंजाब पर्यटन के क्षेत्र में मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पाईटैक्स जैसे आयोजनों को सफल बनाने के लिए बहुत जल्द जमीन का प्रबंध किया जाएगा।

इससे पहले भुल्लर का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री में पंजाब चैप्टर के चेयर आर.एस. सचदेवा ने कहा कि पंजाब सरकार के सहयोग से संपन्न हुए इस मेले में पहुंचे लाखों लोग इस बात का गवाह हैं कि अब पंजाब सही मायने में रंगला पंजाब बनने की दिशा तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद, पीएचडीसीसीआई पंजाब चेप्टर के को-चेयर संजीव सेठी, स्थानीय संयोजक जयदीप सिंह के अलावा कई गणमान्य मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने धान के अवशेष और पराली का उपयोग करके टाइल्स बनाने वाले गुरदासपुर जिले के परमिंदर सिंह, जैविक हल्दी की खेती करने वाले अमृतसर के गांव तरसिक्का के किसान सुल्तान सिंह भिंडर और जेठूवाल गांव निवासी और शहद के युवा उत्पादक पवनदीप अरोड़ा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। भुल्लर ने चैबर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि किसानों को खेती के साथ-साथ कृषि व्यवसाय भी अपनाना चाहिए ताकि उनकी आय बढ़ सके।

- विज्ञापन -

Latest News