विज्ञापन

अमृतसर पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार, 5 हथियार बरामद

अमृतसर: पुलिस कमिश्नर अमृतसर, गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार अवैध हथियार सप्लाई करने वाले तत्वों पर काबू पाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत रविंदरपाल सिंह संधू, डीसीपी इन्वेस्टिगेशन व नवजोत सिंह एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन तथा श्री हरमंदिर सिंह संधू, एसीपी डिटेक्टिव, अमृतसर की निगरानी में इंस्पेक्टर अमोलकदीप सिंह, इंचार्ज सीआईए स्टाफ- पुलिस पार्टी.

- विज्ञापन -

अमृतसर: पुलिस कमिश्नर अमृतसर, गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार अवैध हथियार सप्लाई करने वाले तत्वों पर काबू पाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत रविंदरपाल सिंह संधू, डीसीपी इन्वेस्टिगेशन व नवजोत सिंह एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन तथा श्री हरमंदिर सिंह संधू, एसीपी डिटेक्टिव, अमृतसर की निगरानी में इंस्पेक्टर अमोलकदीप सिंह, इंचार्ज सीआईए स्टाफ- पुलिस पार्टी को उस समय सफलता मिली जब प्राप्त हुई पुख्ता सूचना के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से आरोपी मानक सिंह उर्फ सन्नी वैल्डिंग पुत्र रविंदर सिंह निवासी मकान नंबर 552, गली टायर वाली, शरीफपुरा अमृतसर व भूपिंदर सिंह उर्फ लाडी पुत्र गुरविंदर सिंह निवासी मकान नंबर 2318, गली नंबर 05, शरीफपुरा अमृतसर को कोट मीत सिंह फ्लैट के नजदीक से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 पिस्तौल 32 बोर व 3 राउंड बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके एक अन्य साथी पवन कुमार उर्फ सिवा उर्फ मछली पुत्र बलविंदर सिंह निवासी मकान नंबर 4113, गली डेयरी वाली, चमरंग रोड अमृतसर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 पिस्तौल 32 बोर और 2 राउंड जिंदा तथा एक देशी 12 बोर और 1 राउंड बोर बरामद किया गया। आरोपी ने अपनी प्राथमिक सुनवाई के दौरान बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मध्य प्रदेश (एमपी) में अवैध हथियारों की खेप लाता था और फिर उन्हें अमृतसर जिले और तरनतारन जिले के क्षेत्रों में दो अलग-अलग आपराधिक व्यक्तियों को सप्लाई करता था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया और उसके अन्य साथियों से विस्तार से पूछताछ की जा रही है।

Latest News