विज्ञापन

जालंधर के लतीफपुरा में बेघर लोगों से मिलने पहुंचे इक़बाल सिंह लालपुरा के बेटे Ajayveer Singh

जालंधर: शहर के लतीफपुरा में प्रशासन की ओर से गिरे गए दर्जनों मकानों में रहने वाले बेघर हुए लोगों से मिलने वीरवार को अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमैन इक़बाल सिंह लालपुरा के बेटे अजय वीर सिंह पहुंचे। इस मौके पर लोगों ने उन्हें अपनी व्यथा सुनाई। अजय वीर सिंह ने पंजाब सरकार से अपील की कि.

जालंधर: शहर के लतीफपुरा में प्रशासन की ओर से गिरे गए दर्जनों मकानों में रहने वाले बेघर हुए लोगों से मिलने वीरवार को अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमैन इक़बाल सिंह लालपुरा के बेटे अजय वीर सिंह पहुंचे। इस मौके पर लोगों ने उन्हें अपनी व्यथा सुनाई। अजय वीर सिंह ने पंजाब सरकार से अपील की कि इन लोगों को तुरंत कहीं अच्छी जगह पर बसाया जाए, जहां इन्हें अपने घर उजड़ने का अहसास न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अगर कार्रवाई करनी थी तो पहले इन्हें कहीं और घर दिए जाने चाहिए थे ताकि इस कहर की सर्दी में यह लोग बिना छत रहने के लिए मजबूर न होते।

Latest News