विज्ञापन

J3 Murder Case : आरोपी ने किए चौंका देने वाले खुलासे, कहा- ‘मेरे पिता मेरी पत्नी के साथ…

जालंधरः जालंधर ट्रिपल मर्डर केस में कातिल हरप्रीत का बयान सामने आया है। मीडिया से उसने कहा कि मेरे पिता मेरी पत्नी को सेक्सुअल रिलेशनशिप के लिए कहते थे और यह बात मेरी पत्नी ने मुझे 6 महीने पहले ही बता दी थी। मेरे पिता को भी यह बात पता चल गई थी कि मुझे.

जालंधरः जालंधर ट्रिपल मर्डर केस में कातिल हरप्रीत का बयान सामने आया है। मीडिया से उसने कहा कि मेरे पिता मेरी पत्नी को सेक्सुअल रिलेशनशिप के लिए कहते थे और यह बात मेरी पत्नी ने मुझे 6 महीने पहले ही बता दी थी। मेरे पिता को भी यह बात पता चल गई थी कि मुझे उनकी वो बात पता चल गई है, जिसके बाद में उनके साथ नहीं रहना चाहता था और उनको अलग करने के लिए कहा था। लेकिन वह मेरा हिस्सा नहीं दे रहे थे।

बड़ी खबरें पढ़ेंः सावधान ! भारत में तेजी से फैल रहा हैं ये वायरस, मामले जानकर घर से निकलना कर देंगे बंद

हरप्रीत ने कहा कि मेरी मां का भी अफेयर चल रहा था, जिसकी रिकॉर्डिंग्स मेरे पास पड़ी है। मेरे बड़े भाई ने भी सेक्सुअल बहुत ज्यादा ह्रास किया हुआ था। मैंने अपने परिवार से कहा था कि मेरा जितना हिस्सा बनता है वह देकर मुझे अलग कर दिया जाए। पहले वह लोग यह बात मान गए थे, लेकिन बाद में कहने लगे अगर तू चला गया तो पीछे से हमारा ख्याल कौन रखेगा। इसी के चलते कल हमारी बहस हुई थी और परिवार वालों ने मुझे गलियां देकर उकसाया और उसके बाद यह सारा कांड हुआ।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Raj Kundra ने Shilpa Shetty को ट्विटर में Message कर मचा दिया तहलका, देखें Live Video

Latest News