पंजाब डेस्क। सीपी स्वपन शर्मा की टीम को बड़ी सफलता मिली है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मल्टी-स्टेट बैंक चेक धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसमें 3 राज्यों से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह बारे जानकारी देते हुए बताया है कि 6 राज्यों में फैले थे। जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक शामिल है। इस गिरोह से 61 घोटाले की पहचान की गई, 19 खाते जब्त किए गए और आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए।
In a major breakthrough, Jalandhar Commissionerate Police dismantles multi-state bank cheque fraud syndicate, arresting 5 individuals from 3 states. Scams spanned in 6 states: #Punjab, #Haryana, #HimachalPradesh, #UttarPradesh, #WestBengal, & #Karnataka
61 scams identified, 19… pic.twitter.com/qoMGOEyhgU
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 25, 2024
यह जानकारी डीजीपी ने अपने एक्स शेयर कर दी है। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार सभी साइबर अपराधों को रोकने और नागरिकों के वित्त की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।