जालंधर देहात पुलिस ने खतरनाक लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़ कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रेस को जानकारी देते हुए मुखविंदर सिंह भुल्लर पीपीएस वरिष्ठ पुलिस कप्तान जालंधर देहाती ने बताया लूटपाट करने वाले गिरोह की खुफिया रिपोर्ट मिलने पर की गई कार्यवाही में पुलिस टीम को मिली सफलता।

जालंधर (पंकज)। जालंधर देहात के थाना मकसूदा की पुलिस ने एक खतरनाक लुटेरे गिरोह का भंडाफोड़ कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 04 पिस्तौल, 03 मैगजीन, 01 खाली कारतूस, 1 जिंदा कारतूस बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। मुखविंदर सिंह भुल्लर पीपीएस वरिष्ठ पुलिस कप्तान, जालंधर ग्रामीण, मनप्रीत सिंह ढिलो पुलिस कप्तान, जांच जालंधर ग्रामीण और बलबीर सिंह के निर्देशानुसार समाज के बुरे तत्वों और लूटपाट करने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान के तहत पीपीएस, डिप्टी पुलिस कैप्टन सब डिवीजन करतारपुर जालंधर ग्रामीण के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह मुख्य अधिकारी थाना मकसूदां पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक खतरनाक गिरोह का भंडाफोड़ किया और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 04 पिस्तौल 03 मैगजीन, 01 खुले कारतूस, 1 को अपने कब्जे में ले लिया।

इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए मुखविंदर सिंह भुल्लर पीपीएस वरिष्ठ पुलिस कप्तान जालंधर देहाती ने बताया कि 28.12.2023 को लूटपाट करने वाले गिरोह की खुफिया रिपोर्ट मिलने पर टी-प्वाइंट अड्डा वरियाणा पर SHO मकसूदां इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह विरक ने नाकाबंदी की थी भारी फोर्स के साथ स्ट्रोग नाका पर मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान 02 मोने नोजवाना को रोका जिन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस पार्टी ने मोटरसाइकिल सहित हरजोत सिंह उर्फ ​​जोटा पुत्र कुलबीर सिंह निवासी गांव इब्बन थाना सदर कपूरथला जिला कपूरथला मोका को गिरफ्तार कर लिया और मोटरसाइकिल चालक गोरव को गिरफ्तार कर लिया। सीमर उर्फ ​​गोरा पुत्र विनोद कुमार नामदार निवासी संगल सोहल थाना मकसूदा ने मोटर साइकिल फेंक दी। मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युवक हरजोत सिंह उर्फ ​​जोता पुत्र कुलबीर सिंह निवासी गांव इब्बन थाना सदर कपूरथला जिला कपूरथला को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर एक पिस्तौल 7.65 एमएम मय मैगजीन, 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा बरामद हुआ। दोशिया के खिलाफ थाना मकसूदां जिला जालंधर में केस नंबर 135 दिनांक 28.12.2023 यू/डी 379-बी आईपीसी, 25,27-54-59 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था और कड़ी पूछताछ के दौरान हरजोत सिंह उर्फ ​​जोटा ने बताया कि गुरदित सिंह उर्फ ​​गुरी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी बाया मंडी थाना डिवीजन नंबर 05, जालंधर का पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद था। जिस पर हरजोत सिंह उर्फ ​​जोवी द्वारा गोली चला दी गई जो गुरदित सिंह की बायीं जांघ में लगी। जिसका इलाज सिविल अस्पताल जालंधर में हुआ है।

जिन्होंने यह भी बताया कि हम तीनों ने पहले भी जालंधर शहर के आसपास व जालंधर ग्रामीण क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार होकर काफी लूटपाट की है। दिनांक 29.12.2023 को गोरव सीमार उर्फ ​​गोरा पुत्र विनोद कुमार नामदार निवासी संगल सोहल थाना मकसूदा को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से एक देशी कट्टा निकाला गया तथा हरजोत सिंह उर्फ ​​जोटा से पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान बताई परन्तु 02 देशी पिस्तौल 7.65 एम.एम. बनाया गया है। जो हरजोत सिंह उर्फ ​​जोटा ने पूछताछ में यह भी बताया कि यह देशी पिस्तौल मनिंदर सिंह उर्फ ​​बॉबी पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी अली चक थाना लांबड़ा जिला जालंधर ग्रामीण के साथ मिलकर यूपी से लाया था। मनिंदर सिंह उर्फ ​​बॉबी क्रिब को 02 माह पहले पकड़ा गया था. जिसे उक्त मुकदमे में नामित किया गया था।

- विज्ञापन -

Latest News