जालंधर DSP मर्डर केस:पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने किए चौंकाने वाले खुलासे, पढ़े पूरी खबर

मामले में ऑटो चालक गिरफ्तार, एक सरकारी पिस्टल भी बरामद

जालंधर (पंकज) : अर्जुन अवॉर्डी डीएसपी दलबीर सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस ब्लाइंड मर्डर मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि डीएसपी दलबीर सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में ऑटो चालक विजय कुमार निवासी लांबड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक सरकारी पिस्टल भी बरामद हुई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ऑटो चालक डीएसपी ने अपने मामा के ढाबे पर शराब पी थी। जिसके बाद उन्होंने ऑटो चालक को अपने घर गांव खोजेवाल (जिला कपूरथला) छोड़ने के लिए कहा। इसी बीच ऑटो चालक ने मना कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई।

जिसके बाद विवाद के दौरान ऑटो चालक ने गुस्से में आकर डीएसपी को गोली मार दी। गोली डीएसपी के माथे पर लगी। इस घटना में डीएसपी की मौत हो गई। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस गुत्थी को सुलझाने के लिए सीआईए स्टाफ, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम ए ने बस स्टैंड से लेकर कपूरथला चौक स्थित वर्कशॉप चौक तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए उस ढाबे पर पहुंची, जहां डीएसपी ने शराब पी थी। जिसके बाद उन्होंने ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने ऑटो चालक होने का जुर्म कबूल कर लिया।

- विज्ञापन -

Latest News