जालंधर पुलिस ने 14 मोबाइल और एक LED सहित 4 चोर किए काबू

जालंधर (पंकज) : शहर में बढ़ती मोबाइल फोन चोरी और फिरौती की घटनाओं को अंजाम देने वालों को काबू करने में थाना रामामंडी जालंधर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टी-पॉइंट, गांधी नगर के पास नाकाबंदी की। इस दौरान मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार.

जालंधर (पंकज) : शहर में बढ़ती मोबाइल फोन चोरी और फिरौती की घटनाओं को अंजाम देने वालों को काबू करने में थाना रामामंडी जालंधर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टी-पॉइंट, गांधी नगर के पास नाकाबंदी की। इस दौरान मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार दो नौजवान को तलाशी के लिए रोका गया। जिनके पास से मोबाइल बरामद हुए लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद पुलिस ने मनजीत सिंह और हैप्पी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने दो अन्य साथियों मोनू और अर्जन के नाम भी बताए। उन्होंने भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चोरी के 14 मोबाइल फोन और एक एलईडी बरामद किए गए हैं। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News